तराना : श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व हर्ष उल्हास से मनाया
तराना । श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती वंदना का गायन विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता भारती जनता पार्टी महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष चित्रा वाजपेई, संस्था की कोषाध्यक्ष विनिता कानड़ी,विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री दिनेश कुमार हरड़,प्रधानाध्यापक अंबाराम चौहान और अंग्रेजी विभाग प्रमुख तथा कार्यक्रम की संचालिका मंजरी लोया उपस्थित रहे।विद्यालय प्रांगण में दही हांडी का विशेष आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में रिमझिम बारिश का आनंद लेते हुए सामूहिक रूप से दही हांडी फोड़ी एवं सभी छात्र-छात्र एवं शिक्षकों ने मिलकर गरबा नृत्य किया।कार्यक्रम का आभार राजेश कुमार मालवीय ने माना।उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता सलमान खान एवं जयप्रकाश सोलंकी ने दी।