देवास : वीर गोगादेव छड़ी व मातृशक्ति के अखाड़े को सांसद ने 11-11 हजार रुपये देने की घोषणा की
देवास । वाल्मिकी पंचायत के पटेल विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि वीर गोगादेव जी की नवमी पर वाल्मिकी समाज द्वारा भव्य चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गो से निकला गया। समारोह में आकर्षक झांकियों के साथ ही अखाड़े भी शामिल हुए। इस अवसर पर देवास-शाजापुर लोकसभा के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने छड़ी का पूजन कर छड़ी को सम्मानपूर्वक उठाया। चल समारोह में देवास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेश यादव, संस्था राम- राम के संयोजक शैलेन्द्र सिंह पवार, भाजपा नेता महेश चौहान आदि उपस्थित हुए। सांसद सोलंकी ने समारोह में शामिल 9 छडियों एवं मातृशक्ति के अखाड़े को 11-11 हजार रुपये स्वेच्छानुदान निधि से देने की घोषणा की।