कानड़ : दो दिनों तक मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

कानड़ । नगर में योगीराज भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बुधवार व गुरुवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।श्री कृष्ण मंदिर पर विशेष साथ सजा की गई वहीं रात्रि को भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें गायक कलाकारों द्वारा कृष्ण भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। बुधवार की रात्रि को नगर के मंदिर नरसिंह मंदिर ब्राह्मण मोहल्ला एवं दर्जी समाज के श्री राम मंदिर व जोशी जी के मंदिर पर यह उत्सव मनाया गया तो गुरुवार की रात्री को नगर के बड़ा राम मंदिर,मालवीय मोहल्ला, रजवाड़ा मोहल्ला के मंदिरों पर यह उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया।बड़ा राम मंदिर पर भजन गायक दिनेश बैरागी,देवीलाल लाट, जनक ठाकुर की टीम द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसे भक्तजन देर रात 12:00 बजे तक सुनते रहे । ठीक 12:00 बजे जैसे ही घड़ी का कांटा पहुंचा वैसे ही नंद के घर आनंद भयो के जयकारों से मंदिर पंडाल गूंज उठे। इस अवसर पर नगर के अनेक वार्डों में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों युवाओं ने जमकर भाग लिया वही मालवीय मोहल्ला स्थित मंदिर पर बच्चों ने राधा कृष्ण की बेशक वेशभूषा धारण कर प्रदर्शन किया।