भाटपचलाना : सोलंकी की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
भाटपचलाना । स्वर्गीय रतन लाल सोलंकी (सेन ) की स्मृति में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन शासकीय हॉस्पिटल भाट पचलाना में श्री मुरलीधर कृपा हॉस्पिटल मक्सी के तत्वावधान में दिनांक 10 सितम्बर 23 रविवार को किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी एवं जिन्हें मोतियाबिंद पाया जाएगा उन्हें मक्सी हॉस्पिटल ले जाकर निशुल्क आॅपरेशन करके लैंस डाला जाएगा। आंखों की जॉच करके नंबर के चश्मे भी बाजार से आधे रेट में उपलब्ध करवाए जाएंगे शिविर में भाटपचलाना से मक्सी हॉस्पिटल तक आना जाना खाना पीना रहना गोली दवाई आदि सभी निशुल्क रहेगा। अधिक से अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ लेवे एवं यह जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं निवेदक विजय सोलंकी (सेन) भाट पचलाना 9752644032 कृपया आधार कार्ड की फोटो कॉपी अवश्य लाएं। समय 11 बजे से 1 बजे तक।