रुनिजा : छात्रा पूजा और राजकुमारी ने कबड्डी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

रुनिजा ।  छतरपुर में आयोजित 67वीं शालेय कबड्डी 19 वर्ष बालक, बालिका राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शाउमावि रुनिजा की कक्षा 12वीं की छात्रा कु. पूजा राजाराम व राजकुमारी बाबूलाल ने व्यायाम निर्देशक दुर्लभराम खटोलिया के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। खटोलिया ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जो छतरपुर में हुई थी जिसमें कु. पूजा व राजकुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। दोनों बालिकाओं को बधाई देते हुए प्राचार्य सहित सभी शिक्षक साथियों ने उज्जवल भविष्य की कामना की।

Author: Dainik Awantika