खरगोन : आदिवासी भिलाला समाज के जिला मीडिया प्रभारी रवि निगवाल को बनाया
खरगोन । आदिवासी भिलाला समाज जिला कार्यकारिणी के विस्तार की बैठक आज अनाज मंडी कृषक भवन में आयोजित की गई जिसमें विगत 4 वर्षों से कार्यरत कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए सवार्नुमति से श्री विक्रम डावर को जिला अध्यक्ष बनाया गया इनके साथ ही पूरी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें श्री विश्राम सिंह डुडवे छतर सिंह मंडलोई को संगठन का संरक्षण श्री लोकेंद्र रावत सीमा निगवाल शंकर बर्डे सुंदरलाल मंडलोई को उपाध्यक्ष भूरेलाल सोलंकी को महासचिव सौभाग्य सिंह निंगवाल को कोषाध्यक्ष जागेश्वर वर्मा को सह कोषाध्यक्ष आसाराम बिल्लौर को सचिन दिलीप चौहान को सहसचिव नियुक्त किया गया साथ ही प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में बन सिह सिसोदिया बलवंत डावर शिवभानु सिंह मंडलोई विजेंद्र सिसोदिया का चयन किया गया कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद सिसोदिया पर्यवेक्षक के रूप में श्री एच आर चौहान एवं आनंद रोमेड इंदौर से उपस्थित रहे नवनियुक्त अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी को डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा राजेंद्र सिंह पवार मनोहर डावर केडी डावर प्रतीक सिंह पवार गोपाल ब्रडे अमर सिह मंडलोई लालू वास्कले नरेंद्र सोलंकी महेंद्र चौहान ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया निवर्तमान अध्यक्ष श्री विश्राम सिंह डुडवे एवं उनकी टीम को डॉक्टर गोविंद मुजाल्दा के द्वारा आदिवासी महापुरुषों के छायाचित्र स्मृति के रूप में प्रदान कर अभिनंदन किया गया।