खरगोन : cदो दिवसीय सघन पौधारोपण अभियान अंतर्गत ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर किया वृक्षारोपण

खरगोन ।  मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रहे दो दिवसीय सघन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा सघन पौधारोपण अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया । मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एम.आर. निगवाल के निर्देश अनुसार एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री प्रकाश चित्ते के मार्गदर्शन में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर स्थित विभिन्न प्लांट निर्माण एवं विध्वंस प्लांट कंपोस्ट प्लांट एफएसटीपी प्लांट एमआरएफ प्लांट पर पौधारोपण किया गया । नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया की पौधारोपण में 40 पौधे आम के 40 पौधे नारियल के 40 पौधे कटहल के कुल 120 पौधे लगाएं गए है ।

इस दौरान जनप्रतिनिधि,नगर पालिका कर्मचारी एवं आईईसी टीम उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika