– इस पर्व से होती हैं दीपावली के दीपदान की शुरुआत
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। राम एकादशी पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु-लक्ष्मी का पूजन करने से लोग पाप मुक्त होते हैं। इस दिन से ही दीपावली के दीपदान की भी शुरुआत हो जाती है।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित अमर डब्बावाला ने बताया कि यह एकादशी रमा यानी भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी के नाम से जानी जाती है। दीपावली के चार दिन पहले आने वाली इस एकादशी को करने से जाने-अनजाने में पाप खत्म होते हैं। सौभाग्यवती स्त्रियों के लिए यह व्रत सुख, समृद्धि व सौभाग्य को देने वाला होता है। इस दिन सुबह जल्दी स्नान कर व्रत का संकल्प लें। बिना कुछ खाए पिए या एक समय फलाहार करें। भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा कर भोग लगाएं और प्रसाद बांटे। इस एकादशी को तुलसी, आंवले और पीपल के पेड़ की पूजा करने की भी परंपरा है।