पिपलियामंडी : आर्ट एवं क्राफ्ट में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं-डा.श्रीमती गोधा
पिपलियामंडी । शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिपलिया स्टेशन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आनंदमय वातावरण में बालिकाओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ साथ बाह्य वातावरण से जोड़कर कोशल विकास पर बल दिया जा रहा है , ताकि भविष्य में अपनी रुची अनुसार कैरियर का चुनाव कर आत्मनिर्भर बन सके है ।आर्ट एवं क्राफ्ट में रोजगार की अपार संभावनाए है अत: विद्यालय की छात्राओं के मध्य निरंतर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है । चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में एकाग्रता , रंगों व आकृति की समझ के साथ -साथ रचनात्मकता को बढ़ावा दिया जा रहा है ।कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी शिक्षिका डॉ सुनीता गोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम बालिकाओं को चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से आस पास के वातावरण से जोड़कर प्रकृति के प्रति समझ ,समाज और राष्ट्र के प्रति संवेदनशीलता के साथ साथ कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन देकर आत्मनिर्भरता की और अग्रसर कर रहे हैं ।डॉ सुनीता गोधा राज्य आनंद संस्थान भोपाल की राज्य मास्टर ट्रेनर हे ,अल्पविराम सत्रों के द्वारा जनमानस एवं युवा पीढ़ी को जीवन पथ पर आनंदित रहने के गुर भी बता रही है ।