मन्दसौर : पिकअप वाहन से 2 क्विंटल 5 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा जप्त, एक गिरफ्तार
मन्दसौर । जिले के नाहरगढ़ थाना पुलिस ने पिकअप वाहन से 2 क्विटल 5 किलो 640 ग्राम डोडाचूरा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।प्राप्त जानकारी अनुसार नाहरगढ़ पुलिस ने सूचना पर लिलदा काचरिया कदमाला रोड शिवना पुलिया के पास स्कूल ग्राम लीलदा में नाकेबंदी कर पिकअप वाहन क्र. आरजे. 35 सीजी 3290 को रोककर उसकी तलाशी लेने पर उक्त वाहन में 2 क्विंटल 5 किलो 640 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया गया तािा इस मामले में वाहन चालक बबलू (19) पिता दशरथ भील निवासी ग्राम दुधलई थाना रामपुरा जिला नीमच को गिरफ्तार कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।