मन्दसौर : पर्युषण पर्व 12 से 19 सितम्बर तक आयोजित होगी विविध गतिविधियां

मन्दसौर ।  श्वेताम्बर जैन समाज द्वारा 12 से 19 सितम्बर तक पर्युषण महापर्व मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्थानीय रूपचांद आराधना भवन में विभिन्न धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी।श्री केशरिया आदिनाथ श्री संघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग ने बताया कि रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में विराजित प.पू. जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में पर्युषण पर्व के 8 दिवस में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित होगी। प्रतिदिन प्रात: 9 से 10.30 बजे तक साध्वीजी के द्वारा कल्पसूत्र (शास्त्र) का वाचन होगा तथा इस अवसर पर प्रवचन भी होंगे। प्रतिदिन प्रात: 6.30 से 8.39 बजे तक चौधरी कॉलोनी स्थित भगवान शांतिनाथजी के मंदिर पर प्रक्षाल एवं उसके बाद केशर पूजा होगी। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे प्रभुजी की प्रतिमा की आरती होगी व उसके बाद प्रभुभक्ति के कार्यक्रम आयोजित होंगे। पर्युषण पर्व के दौरान 16 सितम्बर को पर्युषण पर्व के पांचवे दिवस प्रात: 9बजे उपरांत वर्षभर की धार्मिक गतिविधियों की बोलिया लगाई जायेगी तथा साध्वीजी के द्वारा प्रभु महावीर व अन्य तीर्थंकरों का जन्मवाचन किया जायेगा। जन्मवाचन के उपरांत बोली लेने वाले लाभार्थी के घर तक श्रीसंघ का वरघोड़ा निकलेगा। 19 सितम्बर को पर्युषण पर्व के अष्टम दिवस संवत्सरी का पर्व मनाया जायेगा। 20 सितम्बर को क्षमापना पर्व मनाया जायेगा।