मन्दसौर : कलेक्टर श्री यादव ने तीन आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मन्दसौर । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत तीन आदतन अपराधी बाबू पिता मोहम्मीद गुल्लाा निवासी मुल्तानपुरा थाना वायड़ी नगर, आशिक पिता इब्राहीम कोडा निवासी मुल्तानपुरा थाना वायड़ी नगर एवं सोनु उर्फ श्रवणपुरी पिता गोपाल पुरी गोस्वाीमी निवासी ईशाकपुर हा.मु. माली चौक थाना कोतवाली जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है।