रतलाम : मरने के बाद नेत्रदान करें : सिविल सर्जन डॉ. सागर
रतलाम । जिला चिकित्सालय रतलाम के नर्सिंग कॉलेज परिसर सभाकक्ष में नेत्रदान पखवाड़े का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोगी कल्याण समिति सदस्य श्री गोविंद काकानी ने कहा कि नेत्रदान करके नेत्रहीन लोगों को दृष्टि प्रदान की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उनके स्वयं के परिवार में पांच लोगों ने नेत्रदान किया है, जिससे 10 से अधिक लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकी है। सिविल सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एम एस सागर ने बताया कि कॉर्निया ट्रांसप्लांट के लिए नेत्रदान ही एकमात्र विकल्प है।