इंदौर आएंगे योगी , किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

इंदौर। भारत के गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350वें वर्ष के अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। इसी कार्यक्रम की पूर्व तैयारी हेतु महापौर पुष्पमित्र भार्गव और एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया ने सोमवार को शिवाजी प्रतिमा का निरीक्षण किया। इस अवसर पर निगमायुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद के सदस्य, पार्षद एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस बड़े आयोजन के चलते महापौर भार्गव ने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं।

Author: Dainik Awantika