बेटियों ने अपने घर खर्च से जमा राशि से प्रारंभ किया धार्मिक अनुष्ठानश्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में पं. कमलकिशोर नागर सात दिनों तक सुनाएंगे कथा

उज्जैन ।  बेटियों ने अपने घर खर्च से जमा राशि से धार्मिक अनुष्ठान करने का मन बनाया और मां कर्मा धाम पर 11 सितंबर सोमवार से श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव प्रारंभ हुआ। जिसमें पं. कमल किशोर नागरजी 17 सितंबर तक अमृत वचनों से भक्तों को कथा का रसपान कराएंगे। रामगढ़ में निवास करने वाली रामेश्वर पटेल की बेटियों ने मिलकर धर्म कथा पूजा अर्चना का यह अनूठा आयोजन प्रारंभ किया है। उन्हेल नागदा रोड़ स्थित ग्राम सोडंग में स्थित मां कर्मा धाम पर भगवान श्री कृष्णा और देवाधिदेव महादेव के भजनों पर झूम कर भक्त नाचे। कथा के प्रारंभ में हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में शोभायात्रा निकाली गई। तत्पश्चात सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। विधि विधान से पूजा अर्चना और महाप्रसादी का वितरण हुआ।