पुरस्कार वितरण के साथ हुआ 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप का समापन
उज्जैन । 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। सैनिक छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 10 मध्यप्रदेश बटालियन एवं निर्मला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 10 सितंबर तक सीएटीसी एवं गणतंत्र दिवस परेड चयन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का समापन कैथोलिक धर्म प्रांत के धर्मगुरु बिशप डॉ सेबेस्टियन वडक्कल की अध्यक्षता, निर्मला महाविद्यालय के निदेशक फादर डॉ. एंटोनी जोसेफ निरपपेल, 10 मध्य प्रदेश बटालियन के कमांडिंग आॅफिसर ज्ञान प्रकाश चौधरी (सेना मेडल), मैनेजर फादर बिजाय जेकब, प्राचार्या डॉ. कीर्ति डिडडी, फादर थॉमस मैथ्यू, सूबेदार मेजर नेतर सिंह, डॉ. नेत्रा रावणकर की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 10 मध्य प्रदेश बटालियन के चीफ आॅफिसर पदम सिंह देथलिया एवं थर्ड आॅफिसर विक्रम परमार को एनसीसी में उनके उत्कृष्ट सहयोग एवं सेवा के लिए सम्मानित किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में निर्मला महाविद्यालय के गौरव छात्र सैनिक सीनियर अंडर आॅफिसर अभिजीत सिंह देवड़ा गणतंत्र दिवस परेड 2023 को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 10 मध्य प्रदेश बटालियन के एनसीसी अधिकारी एवं आर्मी स्टाफ, निर्मला महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।