बड़ा गणेश मंदिर के पास दुकान लगाने की बात पर विवादतलवार लगने से महिला घायल, अस्पताल में उपचार

उज्जैन ।  बड़ा गणेश मंदिर के पास सोमवार देर शाम दुकान लगाने की बात पर हुए विवाद में रेस्टोरेंट संचालित करने वाले परिवार पर चार युवको ने हमला कर दिया। तलवार लगने से महिला घायल हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
कहारवाड़ी होरी पैलेस के पास बड़ा गणेश मंदिर की गली में जोशी परिवार का 4 सालों से रूद्राक्ष रेस्टोरेंट है। वहीं कुछ माह पहले कार्तिक कहार और राज कहार ने चूडी-टेटू की दुकान लगाई है। दोनों ने आसपास अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत शुभम जोशी ने 15 दिन पहले महाकाल थाने पर आवेदन देकर की थी। सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी थी और क्षेत्र में काफी भीड थी, शाम को कार्तिक और राज कहार रेस्टोरेंट पहुंचे और सामान हटाने का दबाव बनाने लगे। इस दौरान विवाद की स्थिति बन गई। कहार परिवार की महिलाएं भी एकत्रित हो गई और पत्थरबाजी शुरू कर दी। शुभम की पत्नी प्रिया बीच में आई तो कार्तिक और राज कहार ने 2 अन्य के साथ मिलकर तलवार से सिर पर वार कर दिया। बीच-बचाव में शुभम आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। पत्थराव में कुछ अन्य लोग भी घायल हो गये। क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तलवार लगने से घायल हुई प्रिया को परिजन महाकाल थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज किया। हमला करने के बाद सभी मौके से भाग निकले थे। एसआई भंवरसिंह निगवाल ने बताया हमला करने वालों की तलाश की जा रही है। जिला अस्पताल में शुभम जोशी ने बताया कि कार्तिक कहार अपराधिक प्रवृति का है और कई बार जेल जा चुका है। विवाद के दौरान उनकी पत्नी की चेन के साथ उनकी एक कान की बाली और हाथ की पोंची गायब हो गई है, जो सोने की थी।