सवारी मार्ग पर वारदातें रात 10.30 बजे बाद थाने पहुंचे लोगदर्जनों पर्स-मोबाइल चोरी, संदिग्धों से पूछताछ

उज्जैन ।  महाकाल की शाही सवारी में सोमवार को दर्जनों श्रद्धालुओं के पर्स-मोबाइल भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी कर लिये। सवारी के रात 10.30 मंदिर पहुंचने के बाद वारदात का शिकार श्रद्धालु अपनी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचने लगे थे।
शाही सवारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। ढाई हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती सवारी मार्ग पर की गई थी, ड्रोन से नजर रखी जा रही थी, वह श्रद्धालुओं के साथ होने वाली पर्स, मोबाइल और चेन चोरी की वारदात को रोकने के लिये 50 पुलिसकर्मियों की टीम सादी वर्दी में लगाई थी। उसके बाद भी बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए दर्जनों श्रद्धालुओं के पर्स-मोबाइल चोरी कर लिये। वारदात का शिकार श्रद्धालु लाखों की भीड़ में फंस गये और रास्ते बंद होने पर शिकायत दर्ज कराने के लिये थाने तक नहीं पहुंच पाये। रात 10.30 बजे बाबा की पालकी मंदिर पहुंची और भीड़ हटना शुरू हुई तो अपनी शिकायत लेकर श्रद्धालुओं का महाकाल थाने पहुंचना शुरू हो गया। कुछ शिकायते कोतवाली और खाराकुआं थाने तक भी पहुंची। पुलिस ने दर्जनों श्रद्धालुओं से शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया। महाकाल पुलिस के अनुसार सवारी मार्ग पर लगी टीम ने कुछ संदिग्धों को पकड़ा है। वहीं कुछ गुम मोबाइल मिलने पर संबंधित व्यक्तियों को लौटाए भी है। जिनके मोबाइल-पर्स नहीं मिले है, उन मामलों में जांच की जा रही है।