एक दिन की रिमांड पर हत्या का आरोपी

उज्जैन ।  छोटी मायापुरी में बंद मकान से मिली लाश का मामला हत्या का होने पर पुलिस ने राजेश परमार निवासी शिवशक्ति नगर को गिरफ्तार कर रविवार को खुलासा किया था। जिसे सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश कर चिमनगंज थाना पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है। गौरतलब हो कि छोटी मायापुरी में रहने वाला जितेन्द्र रायकवार परिवार से अलग रहता था। रक्षाबंधन से वह दिखाई नहीं दिया था। आगर नाका पर रहने वाले परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पांच दिन बाद 4 जुलाई को उसका शव बंद मकान से दुर्गंध आने पर बरामद हुआ था। पोस्टमार्टम के दौरान गला कटा होना और आरी मिलने के बाद फुटेज के आधार पर हत्या करने के बाद मकान का ताला लगाकर भागने वाले राजेश को गिरफ्तार किया गया था। जिसने पूछताछ में खाना बनाने की बात पर हुए विवाद में हत्या करना कबूल किया है।

Author: Dainik Awantika