सर्वधर्म दलित मुस्लिम एकता महाकुंभ 8 अक्टूबर को उज्जैन में होगा

उज्जैन । अखिल भारतीय दलित क्रांति सेना की बैठक 10 सितम्बर को इन्दिरा नगर स्थित संत बालीनाथ स्कूल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत बालीनाथ सरस्वती (लालचन्द गोमे) ने की। बैठक में सर्व सम्मति से 8 अक्टूबर को उज्जैन में सर्वधर्म दलित मुस्लिम एकता महाकुंभ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। यह दलित महाकुंभ खाकचौक स्थित संत रविदास धाम आश्रम में होगा।

Author: Dainik Awantika