इंदौर के लसूड़िया में जनसहयोग ले लिया, सड़क बनाना ही भूल गया निगम, व्यापारी परेशान
इंदौर । ग्राहक से राशि वसूलने के बावजूद सुविधा नहीं देने वाले बिल्डरों के किस्से आम हैं। अब इंदौर नगर निगम भी इस श्रेणी में आ गया है। छह माह पहले नगर निगम ने लसूड़िया क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए व्यापारियों से जनसहयोग की अपील की थी।
कीचड़ और गढ्डों से भरी सड़क से परेशान व्यापारियों ने ताबड़तोड़ 16 लाख रुपये एकत्रित कर नगर निगम के खाते में जमा भी करवा दिए। बावजूद इसके सड़क नहीं बनी। व्यापारी निगम अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। सड़क नहीं होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है, सो अलग। व्यापारियों ने समस्या को लेकर महापौर और निगमायुक्त से मुलाकात भी की, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। देवास नाका मोटर मैकेनिक एसोसिएशन अध्यक्ष प्रमोद केशरी और महामंत्री प्रकाश चौकसे ने बताया कि इंदौर नगर निगम की अपील पर क्षेत्र के दुकानदारों ने फरवरी माह में 16 लाख रुपये एकत्र किए थे।