इंदौर में बोले केंद्रीय मंत्री सिंधिया- जनता नकारात्मक शक्तियों को पहचान चुकी

इंदौर ।  मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को इंदौर पहुंचे। विमानतल पर मीडिया से चर्चा में उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की जनता इन्हें फिर सबक सिखाएगी।
जी-20 सम्मेलन की तारीफ करते हुए सिंधिया ने कहा कि आयोजन सफल रहा है। भारत एक सितारे के रूप में उभर रहा है तो कुछ लोग बेचैन हैं। देश की जनता नकारात्मक शक्तियों को पहचान चुकी है। सिंधिया विमानतल से उज्जैन के लिए रवाना हो गए। देर शाम वे फिर इंदौर लौटेंगे और ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एमपीसीए के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Author: Dainik Awantika