इंदौर । विधानसभा चुनाव से पहले आबकारी विभाग शहर में अवैध शराब की रोकथाम के लिए कार्रवाई कर रहा है। विभाग की अलग-अलग टीमों ने 12 स्थानों पर दबिश देकर 17 लोगों पर अवैध शराब के प्रकरण बनाए। आबकारी विभाग ने पलासिया, भोई मोहल्ला, राजमोहल्ला, सांवेर, महू आदि क्षेत्रों में छापेमारी कार्रवाई की। इसमें एक लाख रुपये की देशी-विदेशी और महुआ शराब जब्त की गई।