सुसनेर : सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन
सुसनेर । पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी एवं पार्षद प्रदीप सोनी के निवास पर रविवार की देर रात्रि को संगीतमत सुन्दकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। भगवान श्रीराम की भक्ति में डूबे श्रद्धालुओं ने वाद्ययंत्रों की मनोहारी धुनों से सुंदरकांड पाठ किया। सुंदरकांड की शुरूआत पूजा-अर्चना के बाद हुई। सुंदरकांठ पाठ का सिलसिला रात्रि तक चला। इसके बाद भगवान को भोग लगाया गया। आरती की गई और भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन में श्री राम सेवा सुंदरकांड समिति के भजन गायक विजय नागदिया एवं उनके साथियों के द्वारा सुंदरकांड की चोपाईयो के साथ ही एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने कहा कि कलियुग में भगवान का नाम लेने से ही मनुष्य भवसागर पार हो सकता है। उन्होंने कहा कि प्रभु नाम के स्मरण मात्र से ही समस्त पाप कट जाते है। सुन्दकाण्ड बजरंगबली की आराधना है इसके पाठ करने से बजरंगबली प्रसन्न होते है। इस दौरान मंडली के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनो की प्रस्तुति भी गई।कार्यक्रम के समापन अवसर पर हनुमान की आरती कर प्रशादी का वितरण भी किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुज मौजूद रहे।