ब्यावरा : यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही
ब्यावरा । राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर मे आय दिन यातायात को लेकर बड़ी समस्या आ रही, जिसके चलते यातायात व्यवस्था ठीक करने को लेकर ब्यावरा एसडीएम श्रीमति मोहिनी शर्मा , सिटी थाना प्रभारी , तहसीलदार और नगर पालिका सीएमओ रईस खान के द्वारा अतिक्रमण अमले एवं पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए राजगढ़ रोड, पीपल चौराहा, एवं मार्केट का अतिक्रमण हटाया गया । एसडीएम श्रीमती मोहनी शर्मा ने जानकारी देते बताया गया की आगामी त्योहारों को देखते हुए अतिक्रमण की कार्यवाई की जा रही जो निरन्तर रूप से जारी रहेगी साथ ही रोड पर ठेला लगाकर सब्जी और फल बेचने वाले पांच विक्रेताओं के पांच सो रुपए के मान से चालान काटे गए है जिसमे 2500 रुपए प्राप्त हुए और साथ ही अपील की गई की निर्धारित स्थान पंचमुखी मैदान एवं राजगढ़ रोड सब्जी मंडी में ही सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाई रोड पर लगाने पर चलानी कार्यवाई की जाएगी साथ में सामान जप्त किया जाएगा, उक्त अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान एसडीएम मोहिनी शर्मा,थाना प्रभारी, तहसीलदार नगर पालिका सीएमओ, उपयंत्री, शिवकुमार भाटी अतिक्रमण प्रभारी रूपकिशोर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।