कांग्रेसी नेता पर लूट का प्रकरण दर्ज भाजपा नेता से छीने एक लाख रुपये
पटाखा दुकान का विवाद थाने पहुंचकर इस तरह सुलझा
ब्रह्मास्त्र इंदौर। एमजी रोड इलाके में अस्थाई पटाखा दुकानों को लेकर मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए दो पक्षों में नौबत मारपीट तक आ गई। बात थाने तक जा पहुंची। दोनों पक्ष अलग-अलग राजनीतिक दल के थे इसलिए विवाद में राजनीतिक रंग भी चढ़ा। एक कांग्रेस तो दूसरा भाजपा से जुड़ा हुआ था। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर चाकूबाजी और लूट का आरोप लगाते रहे। रात में पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता ओर उसके साथियों पर लूट के मामले में केस दर्ज कर लिया।
टीआई डीवीएस नागर के अनुसार जगदीश खत्री की शिकायत पर राकेश कुशवाह निवासी काछी मोहल्ला, साथी बब्बू यादव, दिलीप गौड़, दिनेश गौड़, अर्जुन माली पर 1 लाख रुपए छीनने और मारपीट कर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने लोखंडे पुल पर लगने वाली पटाखों की दुकानों के वितरण में विवाद कर जगदीश से मारपीट की थी।
ठेका 2000 का ले रहे थे 16000 रुपये
अस्थाई पटाखों की दुकानों में किराए को लेकर प्रशासन द्वारा लोखंडे पुल के पास दुकानें 2 हजार रुपये प्रति दुकान के आधार पर आवंटित करने का ठेका आशीष चौहान को दिया था। आशीष चौहान द्वारा यहां प्रति दुकान 16 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे। चौहान ने बताया था कि टेंट लगाने को लेकर आने वाले खर्च की वजह से किराया इतना अधिक वसूला जा रहा है। इस पर कांग्रेस नेता राकेश कुशवाह ने विरोध शुरू कर दिया। यह विरोध इस कदर बढ़ा कि राकेश कुशवाह ने मिहिर कल्याणे और हिंदू जागरण मंच के विभाग संयोजक धीरज यादव से मारपीट कर दी। कांग्रेस से पूर्व विधायक अश्विन जोशी, दीपक जोशी पिंटू और पूर्व पार्षद चिंटू चौकसे अपने समर्थकों सहित थाने पर पहुंच गए। वहीं भाजपा और हिंदू संगठन की ओर से भी कई पदाधिकारी थाने पहुंचे।