देवास : श्वेताम्बर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्युषण महापर्व का आज से

देवास । 12 सितंबर मंगलवार से भारत भर में श्वेताम्बर जैन समाज के आठ दिवसीय महान पर्व पर्युषण का दिव्य शंखनाद होगा। पर्युषण जिसका शाब्दिक अर्थ है परि और ऊषण। परि याने पाप और ऊषण याने उठना । अपने जीवन के समस्त पापों को छोड़कर उनसे ऊपर उठना ही पर्युषण है। इसीलिए इसे पर्वाधिराज की उपाधि दी है। आठ दिवसीय इस लोकोत्तर पर्व के अंतर्गत खाना, पीना, सोना, मिलना, वचन, विलास के स्थान पर त्याग, वैराग्य, भक्ति, सत्संग आदि धार्मिक कार्य कलापो का आत्मसात होगा।

Author: Dainik Awantika