देवास : राज्यस्तरीय कुराष प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जीते स्वर्ण और कांस्य पद
देवास । दतिया में 67 राज्यस्तरीय कुराष प्रतियोगिता 1 से 5 सितंबर तक आयोजित की गई थी। परियोगिता में देवास जिला कुराष् संघ के खिलाड़ी ने जिले का नाम रोशन करते हुए खिलाड़ी सिद्धार्थ दास ने 25 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक और प्रिंस पटेल ने 45 किलो में कांस्य पदक हासिल किया है। सिद्धार्थ दास दिल्ली में होने वाले 67 नेशनल मैं एमपी टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ी की उपलब्धि पर देवास जिला कुराष् संघ के अध्यक्ष मनीष जैन कायथा वाले एवं कोच व देवास कुराष् संघ सचिव हिमांशु चौधरी एवं सीनियर खिलाड़ी राहुल वर्मा, रुचिता सोलंकी ने खिलाडि?ों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।