सारंगपुर : 14 फरवरी बसंत पंचमी सामूहिक विवाह सम्मेलन
सारंगपुर । पाटीदार समाज सामूहिक विवाह समिति की बैठक पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई बैठक में आगामी बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न करने पर चर्चा की गई सर्व समिति से निर्णय हुआ कि कपिलेश्वर मेला मैदान पर आगामी बसंत पंचमी सम्मेलन संपन्न होगा।
बैठक में लक्ष्मीनारायण एवं ओमप्रकाश जी द्वारा घोषणा की गई थी 11 कन्याओं का पंजीयन शुल्क पाटीदार ट्रेडिंग कंपनी सारंगपुर के द्वारा जमा किया जाएगा एवं पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल रावत ने संपूर्ण भोजन व्यवस्था का खर्च देने की घोषणा की गई दोनों व्यक्तियों का सम्मान समिति के पदाधिकारी ने किया। सम्पन्न हुई बैठक का संपूर्ण खर्च गोवर्धन प्रसाद लाला ने उठाया। बैठक का संचालन नंदकिशोर पाटीदार ने करते हुए कहा कि समाज आज प्रगति कर रहा है हम सबको एक रहना है बैठक में राधेश्याम, नरेंद्र कुमार नाहर, रमेशचंद्र नेताजी, कैलाशनारायण, सेठ निर्भय सिंह मंडलोई, भगवान सिंह, कृष्ण पाटीदार, प्रेमनारायण पटेल, जयप्रकाश मंडलोई, सुरेश कुमार पाटीदार, नरेंद्र कुमार पाटीदार, संतोष पाटीदार, सुरेश कुमार पाटीदार, मणिशंकर ढाकनी, सुरेश चौकी, बद्रीलाल, अध्यापक, अजय कुमार पाटीदार, सतीश कुमार नाहर, संतोष कुमार नाहर, लोकेश पाटीदार एवं अन्य ग्रामीण महानुभाव उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सम्माननीय स्वजाती बंधुओं का आभार सेवा समिति अध्यक्ष प्रोफेसर आत्माराम पाटीदार ने माना। जानकारी प्रवक्ता महेश पाटीदार ने दी।