खाचरौद : खेड़ापति हनुमान मंदिर निर्माण के लिए 50 हजार की राशि दान दी
खाचरौद । नगर के अंतर्गत एक भव्य खेड़ापति हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है। नगर के परम भक्त श्रीमती लीलाबाई स्व. सिद्धूलाल वरवनिया ने भी अपनी पूंजी का सदुपयोग व धार्मिक कार्य में लगाते हुवे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष गोविंद भरावा, कैलाश पोपडिया, बद्रीलाल मंडवालिया को 50 हजार की धनराशि मंदिर निर्माण में भेंट की। श्री खेड़ापति भक्त मंडल के सदस्य रमेश ठन्ना, रामलाल बंबोरिया, कालूराम बंबोरिया, कैलाश मेहता, बद्रीलाल मदारिया, बलराम वक्ततारिया, ईश्वरलाल चावड़ा, हरीश मालवीय, विजय पोपंडिया, कैलाश पोपंडिया, एवं हनुमान भक्त मंडल द्वारा सभी का पुष्प माला से स्वागत कर बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं श्री खेड़ापति सरकार का आशीर्वाद आप सब पर बना रहे ऐसी कामना की।