देवास : अंकुर अभियान के तहत किया पौधारोपण

देवास ।  अंकुर अभियान के तहत महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, राजस्व समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, पार्षद ऋतु सवनेर, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, गार्डन एसोसिएशन से संग्रामसिंह, आशीष कानूनगो, कैलाश दसोरे, किशोर जायसवाल, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान के साथ माता टेकरी के नीचे दाल बाफला पाइंट पर नीम, आंवला, अमलतास आदि का पौधा रोपण किया।

Author: Dainik Awantika