रतलाम : पटवारी की अनिश्चितकालीन हड़ताल को कांग्रेस का समर्थन
रतलाम । मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर वेतन वृद्धि पदोन्नति एवंअन्य मांगों को लेकर पर चल रही पटवारी की अनिश्चित हड़ताल के 14 दिन शहर कांग्रेस कमेटी ने अपना समर्थन धरना स्थल पर जाकर दिया। गुलाब चक्कर पर चल रहे धरना स्थल पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, मध्य प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्रीमती यासमीन शेरानी, संगठन मंत्री मांगीलाल जैन, नगर निगम उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, प्रवक्ता जोएब आरिफ, ब्लॉक अध्यक्ष सोहेल काजी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के रमेश शर्मा ने उपस्थित होकर आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा की शासन के प्रमुख अंग जिनके माध्यम से समस्त योजनाएं क्रियान्वित होती है उन पटवारी का आंदोलन के लिए बैठने के लिए मजबूर होना एक दुखद घटना हे प्रदेश की असंवेदनशील सरकार एक तरफ चारों ओर झूठी घोषणाएं कर रही है और पटवारी की जायज मांग को पूरी करने में ध्यान नहीं दे रही है। श्री कटारिया ने आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देते हुए हर मौके पर कांग्रेस जन के मौजूद रहने का आश्वासन दिया। आंदोलन को नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, एवं श्रीमती यास्मीन शेरानी ने भी संबोधित करते हुए सभी पटवारी सदस्यों को आश्वस्त किया किया की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ इस संदर्भ में स्पष्ट घोषणा कर चुके हैं एवं कांग्रेस सरकार आने पर आपकी सभी मांगे तत्काल मंजूर की जाएगी। कार्यक्रम संचालन पटवारी संघ अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पाटीदार ने किया। आभार प्रदर्शन पटवारी ध्रुव निनामा ने किया।