मन्दसौर : दो दिवसीय विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
मन्दसौर । सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय संजीत मार्ग मंदसौर में में दो दिवसीय विभाग स्तरीय एथेलेटिक्स (खेलकूद) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभाग के अलग-अलग विद्यालय के 301 भैया-बहिन व 25 संरक्षक आचार्य दीदी ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के समापन सत्र में मुख्य अतिथि कैलाश धनगर विभाग समन्वयक मंदसौर विभाग एवं क्षेत्र शारीरिक संयोजक ने विजेता भैया-बहनों को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय आदर्श शिक्षण समिति के अध्यक्ष अशोक पारिख द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया। सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक एवं प्रतियोगिता के महाप्रबंधक सुनील शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता को संपन्न करवाने में प्रतियोगिता प्रभारी मीना वैष्णव प्रधानाचार्य पिपलियामंडी, संयोजक मुकेश पाठक प्रधानाचार्य अभिनन्दन नगर मंदसौर, महेश वप्ता प्राचार्य आवासीय विद्यालय मंदसौर, सी. बी. एस. सी .विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण मिश्र आदि ने संपन्न करवाई गई। आभार आवासीय विद्यालय की आचार्या कविता शर्मा ने किया।