मन्दसौर : पीओपी के स्थान पर घर-घर में मिट्टी के गणेशजी विराजित हो जेल में निरुद्ध बंदियों सीख रहे है मिट्टी के गणेश जी बनाना
मन्दसौर । पर्यावरण संरक्षण को दृष्टि में रखते हुए इनरव्हील क्लब मंदसौर और सार्थक सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त प्रयास से जेल में निरुद्ध बंदियों को मिट्टी के गणेश जी बनाने का हुनर सिखाया जा रहा है। क्लब सेक्रेटरी शर्मिला बसेर ने बताया कि पीओपी के स्थान पर घर-घर में मिट्टी के गणेशजी विराजित हो, कैदियों के हाथों को काम मिले, उनके अंदर कर्मशीलता विकसित हो इसको दृष्टि में रखते हुए जिला जेल में मिट्टी के गणेश जी बनाने की कला को सिखाया जा रहा है।शिल्पकार पंकज यादव ने बताया कि बंदियों द्वारा सीखने के दौरान बहुत सी मूर्तियां निर्मित की गई। मूर्ति कला में कैदियों की अभिरुचि को देखते हुए, यह कार्यशाला 15 सितंबर तक निरंतर जारी रहेगी। कार्यशाला में अधीक्षक के.पी सिंह ने कहा कि अल्प धनराशि से विभिन्न प्रकार की मिट्टी की मूर्तियां बनाकर आप इसे अपनी आजीविका का साधन भी बना सकते हैं। इस अवसर पर अंजना पटेल, प्रीति छाबड़ा रश्मि गुप्ता, डॉ. उर्मिला तोमर भी उपस्थित रही।