मन्दसौर : ट्रैक्टर के पहिये की डिस्क चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मन्दसौर । पुलिस थाना दलौदा द्वारा ट्रैक्टर के पहिये की डिस्क व ट्रैक्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले आरोपी को पकडकर सामान व घटना में प्रयुक्त टेम्पो जप्त किया। प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर उक्त मामले में होरी हनुमानजी जाने वाले रास्ते पर हाफिज पिता वाहीद उम्र 48 साल निवासी दत्ता की घाटी गोन्दी चोक मन्दसौर को गिरफ्तार कर उससे ट्रैक्टर के टायर की लोहे की डिस्क 4 व ट्रैक्टर के कटे हुए पार्ट्स व अन्य लोहे का सामान किमती करीब 2 लाख रुपये व घटना मे प्रयुक्त टेम्पो नं. एमपी 14 आरजे 0103 को जप्त किया।