बड़वानी : समय सीमा की बैठक का हुआ आयोजन

बड़वानी ।  कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में सोमवार को प्रात: 10.30 बजे से जिला पंचायत सभागृह में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएम हेल्प लाईन, सीएम डेश बोर्ड, सीएम घोषणा, समय सीमा पत्रो एवं विभिन्न विभागों के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होना है, अत: सभी जिला अधिकारी अपने विभागीय कार्यो के साथ-साथ निर्वाचन के कार्यो को भी गंभीरता से पूर्ण करे। समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर ने 11 से 16 सितम्बर तक चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण के तहत यह निर्देशित किया कि सभी छूटे हुए एवं नियमित रूप से टीकाकरण होने वाले बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो। कोई भी बच्चा छूटने ने पाये और इस कार्य की मानिटरिंग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की सीएमएचओ, डीपीएम, डीएचओ, डीआईओ सभी अभियान के दौरान रेण्डम टीकाकरण के कार्य की जांचकर अपनी रिपोर्ट उन्हे प्रस्तुत करेंगे। साथ ही 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत बच्चों एवं महिलाओं को कृमि नाशक दवाई नियमानुसार खिलाई जाये।