नीमच : सीबीएन ने दो महिंद्रा पिकअप से अवैध डोडाचूरा किया जब्त
नीमच । सीबीएन नारकोटिक्स नीमच टीम ने एंटी-ड्रग आॅपरेशन के क्रम में, विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा जप्त किया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन), नीमच के अधिकारियों ने दिनांक 9 सितम्बर 2023 को तहसील और जिला चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) के वन क्षेत्र, पलछा-उदपुरा गांव रोड रेबारी बावजी मंदिर के पास दो महिंद्रा पिक अप को रोका और 2008.800 किलोग्राम वजन वाले डोडा चूरा के कुल 101 प्लास्टिक बैग बरामद किए। विशिष्ट खुफिया जानकारी प्राप्त होने के बाद कि दो महिंद्रा पिक अप कनेरा घाटा क्षेत्र से जोधपुर क्षेत्र में भारी मात्रा में डोडा चूरा ले जा रहे होंगे, सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया। और 8 सितम्बर 2023 की शाम को रवाना किया गया। संदिग्ध मार्ग पर कड़ी निगरानी रखी गई। और सीबीएन अधिकारियों द्वारा वाहनों की सफल पहचान के बाद, महेन्द्रा पिकअप से डोडाचूरा जब्त किया।