आलोट ग्राम बडियागोयल में चार लाख के टीन शेड का भूमि पूजन किया
आलोट । ग्राम बर्डियायागोयल में 4 लाख की विधायक निधि लागत से निर्मित टीन शेड का भूमि पूजन क्षेत्र के विधायक मनोज चावला द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक के साथ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, नगर परिषद बड़ावदा के उपाध्यक्ष रशीद खान पठान,पार्षद लखन पवार, विधायक प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह देवड़ा, भेरूलाल कटारिया, सरपंच , सचिव सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।