नीमच : सूने मकान से अज्ञात बदमाशों ने जेवरात सहित लाखों की चोरी की
नीमच । शहर के स्टेशन रोड स्थित कृष्णा नगर कॉलोनी अज्ञात लोगों ने सूने मकान में ताला तोड़कर मकान से सोने चांदी आभूषण सहित लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दे दिया बताया गया कि मकान सुना था। इसमें रहने वाले मयंक पिता राजकुमार एरन ने पुलिस को चोरी की रिपोर्ट मे बताया कि गुड़गांव हरियाणा में नौकरी पर गए थे। दो-तीन महापूर्व जाने के पहले मकान को बंद कर गए थे ।जहां से 7 सितंबर को नीमच लौटे तो मकान का ताला टूटा हुआ पाया और अंदर से दरवाजा बंद मिला पड़ोस के मकान की छत से जाकर देखा तो मकान की छत से अंदर जाने का रास्ता खुला था। यहां से लाखों की चोरी होने का अनुमान है।