नीमच : विजय खंडेलवाल का निधन
नीमच । शहर के प्रसिद्ध नूतन स्कूल वाले खंडेलवाल परिवार के सदस्य विजय खंडेलवाल (बापची) का असाध्याय बीमारी के पश्चात 52 वर्ष का उदयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया। शहर क्षेत्र के खंडेलवाल परिवार, नूतन स्कूल वाले के रामस्वरूप जी खंडेलवाल के सुपुत्र विजय खंडेलवाल का कुछ समय से उदयपुर में उपचार जारी था। जिसके चलते शनिवार को उदयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया विजय खंडेलवाल गीत संगीत प्रेमी होकर समाज सेवा में सदैव अग्रणी रहे।जिनके निधन पर आयोजित शौक सभा में समाज सहित, गणमान्य लोगों, संगीत प्रेमियों, पत्रकारों व शैक्षणिक संस्थाओं ने शौक व्यक्त करते हुए। श्रद्धांजलि अर्पित की है।