बड़वानी : जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक होगी 13 सितम्बर को
बड़वानी । जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 13 सितम्बर दोपहर 1 बजे से जिला पंचायत के सभाकक्षा में रखी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जगदीश गोमे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की समीक्षा की जाएगी। साथ ही अन्य विभागो की भी समीक्षा की जाएगी । अत: समस्त विभागो के जिला अधिकारी अनिवार्य रूप से इस बैठक में उपस्थित रहे।