बॉडीबिल्डर टी आई बने पावर लिफ्टिंग में विनर भोपाल में किया प्रथम स्थान प्राप्त..अब ऑल इंडिया नेशनल पुलिस प्रतियोगिता की तयारी
भोपाल । अपनी पर्सनालिटी और फिटनेस के नाम से जाने जाने वाले टीआई विक्रम सिंह ने भोपाल में आयोजित पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे डिपार्टमेंट मैं अपना नाम रोशन किया है । मध्य प्रदेश पुलिस में पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई थी इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के कई जिलों से पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया था। जहां पर उज्जैन जिले में पदस्थ रह चुके थाना नागझिरी के दबंग थाना प्रभारी विक्रम ने अपने वजन में पहला स्थान प्राप्त किया है । हाल ही में विक्रम सिंह देवास पुलिस लाइन में टी पोस्ट पर पदस्थ हैं और अपनी फिटनेस से देवास एसपी की नजर में अपना इम्प्रेशन जमाए हुए हैं। विक्रम अब मध्य प्रदेश में चयन होने के बाद ऑल इंडिया नेशनल पुलिस गेम्स प्रतियोगिता दिल्ली में 1 और हरियाणा में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिता की विक्रम सिंह अब तैयारी कर रहे हैं । यहां बता दे की भोपाल में हुई स्पर्धा में प्रदेश के सभी जिलों से पुलिसकर्मी शामिल हुए थे इसमें सबसे ज्यादा वेट टी आई विक्रम सिंह ने उठाया है और प्रथम स्थान प्राप्त किया है अब विक्रम सिंह मध्य प्रदेश चयन होने के बाद ऑल इंडिया नेशनल पुलिस गेम प्रतियोगिता तैयारी में जुट गए हैं ।
व्यस्ततम सर्विस के चलते बहुत कम समय मिलता है वर्कआउट का फिर भी फिटनेस बरकरार….
जब टीआई विक्रम सिंह से सवाल किया गया कि पुलिस की नौकरी एक व्यस्ततम सर्विस है और विक्रम टीआई की पोस्ट पर पदस्थ है और इस पोजीशन पर पहुंचने में काफी विक्रम ने संघर्ष भी किया है और मेहनत भी और आज थाना प्रभारी की पोस्ट का मुकाम हासिल किया है ऐसे में वर्कआउट तो बहुत दूर की बात है यहाँ अपने आप को रिलैक्स देने तक का पुलिस अधिकारियों को समय तक नहीं मिलता है इस सवाल के जवाब पर विक्रम ने कहा कि बचपन से ही मुझे अपनी पर्सनालिटी बॉडी बनाने का काफी शौक रहा है और मैं बॉडीबिल्डर विश्व के चैंपियन का फैंस भी हूं जो हॉलीवुड एक्टर्स भी है शुरू से ही अपनी बॉडी बनाने का एक जुनून सा था जिसके लिए मैं बचपन से मेहनत की है । हालांकि मेरा पहला एक सपना यह भी था कि मुझे पुलिस नौकरी करना है और इसके लिए फिटनेस जरूरी है विक्रम ने कहा कि जैसा कि आप और हम भली भाती से जानते हैं कि यदि शरीर फिट है स्वस्थ है तो हम किसी भी कार्य या फिर जंग हो उसमें सफलता जरूर मिलती है । बस इसी के तहत मैंने अपनी पर्सनालिटी पर सबसे पहले ध्यान दिया और उसी के तहत आज में आज पुलिस की नौकरी डिपार्टमेंट में जो कामयाबी तरक्की हासिल की है उसके पीछे मेरा अपने शरीर की ओर ध्यान रखना फिट रखना कहीं ना कहीं मेरे फिटनेस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। हालांकि वर्कआउट के लिए समय तो नहीं मिल पाता है लेकिन जब भी मिलता है मैं किसी भी सिच्वेशन में समय निकाल कर आज भी रोजाना वर्कआउट करता हूं ।
खानपान और डाइट में विक्रम रखते हैं विशेष ध्यान…..
थाना प्रभारी एक जिम्मेदारी की पोस्ट पर रहने के बावजूद बहुत ही कम समय मिल पाता है ऐसे में विक्रम अपने शरीर के प्रति खान- पान अपनी डाइट का विशेष ध्यान भी रखते हैं वर्कआउट के साथ-साथ डाइट में प्रोटीन अंडे पनीर ड्राई फ्रूट्स विक्रम सिंह लेते हैं
बचपन से ही जन सेवा का था शोक..स्काउट में राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं विक्रम सिंह..
पुलिस की नौकरी में जाना विक्रम का बचपन से ही सपना था इसी के चलते हैं बचपन से ही जनसेवा करने की ललक थी । जैसे स्काउट मैं भी विक्रम ने अपनी सेवाएं दी है और स्काउट गाइड के सदस्य रहे हैं यहां पर बचपन से ही एक जुनून सा था बॉडी बनाने का । विक्रम पुलिस की नौकरी से पहले स्काउट में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं यहां 200 200 किलो की तीन अलग-अलग वेट लिफ्टिंग में 600 किलो वजन उठाया है विक्रम नें
अपनी पर्सनालिटी से छाए है वरिष्ट अधिकारियों की निगाहों में…कई फेंस भी विक्रम की बोडी के…
यहां बता दे की प्रभारी विक्रम सिंह की फिटनेस और उनकी बॉडी के फैंस भी काफी तादाद में है इसके अलावा अपनी फिटनेस के जरिए टीआई विक्रम सिंह ने पुलिस डिपार्टमेंट में भी वरिष्ठ अधिकारियों की निगाहों में इंप्रेशन जमाते हुए अपने पोजीशन और ओधे को बरकरार रखा हुआ है । जिससे तहत अधिकतर अधिकारी और पुलिस कर्मचारी उन्हें बेहद पसंद करते हैं और विक्रम सिंह जैसी फिटनेस रखने का तमाम पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों को सलाह देते हुए विक्रम सिंह का अधिकतर नाम सामने रखा जाता है । वरिष्ठ अधिकारियों का मानना है कि पुलिस डिपार्टमेंट की एक ऐसी सर्विस है जहां पर किसी भी पुलिस कर्मचारी अधिकारी को एक्टिव रहना जरूरी है । इसके लिए उनका शरीर का फिट और स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है हालांकि ऐसे कई अधिकारी हैं जो अपने शरीर के प्रति काफी गंभीर रहते हैं और अपने आप को फिट रखते हैं। जिससे की ड्यूटी वक्त किसी भी तरह की सिचुएशन भीड़ माहौल को नियंत्रण में रखना सिचुएशन को संभालने में ऐसे फिट अधिकारियों को बहुत आसान होता है और शरीर चुस्त मस्त और फुर्तीला रहता है जिसका फायदा डिपार्टमेंट को भी काफी मिलता है ।
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी