कपड़े के शाेरूम में लगी आग:एसी में शॉर्ट सर्किट के बाद जल उठा शोरूम
इंदौर ।जंजीर वाला चौराहा स्थित निजी कपड़े के शोरूम में शुक्रवार शाम आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पहली मंजिल धू-धूकर जल उठी। शोरूम में कपड़ा भरा होने से आग तेजी से फैली। तेजी से धुआं उठता देख पांच कर्मचारी छत पर भागे। मौके पर पहुंची फायर टीम ने फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया। मास्क पहनाकर उन्हें सुरक्षित निकाला। इनमें तीन युवती और दो युवक थे। प्रारंभिक जानकारी अनुसार आग एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी थी। आग लगने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।फायर सब इंस्पेक्टर शिव नारायण शर्मा ने बताया, जंजीर वाला चौराहे के पास कालान्या शोरूम में आग लगी थी। सूचना के बाद जब मौके पर पहुंचे, तो आग भभकी हुई थी और धुआं उठ रहा था। पता चला कि कुछ बच्चे छत पर फंसे हैं। टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए ऊपर फंसे लोगों को बाहर लाने का काम शुरू किया। धुआं बहुत ज्यादा था। अनाउंसमेंट करवाया कि आप घबराएं नहीं, हम आ रहे हैं। इसके बाद ऊपर पहुंचे, तो वहां यहीं काम करने वाले दो युवक और तीन युवतियां थीं। वे ऊपर बैठकर रो रहे थे। हमने उन्हें मास्क पहनाया और फिर सुरक्षित नीचे लेकर आए।शर्मा की मानें तो आग शाॅर्ट सर्किट से लगी थी, क्योंकि छह बजे बाद शोरूम बंद हो जाता है। बच्चों ने बताया कि वे बस घर ही निकलने वाले थे। पहली मंजिल पर ही आग भभकी थी। दो टैंकर पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।