हफ्ता नहीं देने पर बदमाश ने की मारपीट

उज्जैन। सिद्धवट मंदिर के पास हार-फूल की दुकान लगाने वाले आलोक उर्फ बुद्धा पिता अनिल लोट के पास मंगलवार दोपहर क्षेत्र का बदमाश रोशन उर्फ लड्डू जोशी निवासी पारस नगर पहुंचा और एक हजार रूपये ह ता मांगने लगा। आलोक ने पैसे देने से मना किया तो बदमाश ने उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने आलोक लोट की शिकायत पर बदमाश के खिलाफ ह ता वूसली का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार वर्ष 2021-22 में भी दोनों के बीच विवाद का मामला दर्ज होना सामने आया है।

Author: Dainik Awantika