ताजपुर में खुली आम लिखी जा रही थी सट्टा पर्ची -घेराबंदी कर खाईवाल को पुलिस ने पकड़ा

उज्जैन। ताजपुर में लम्बे समय से खुले आम घर चलाया जा रहा था, जहां लोगों की भीड़ लग रही थी। मंगलवार को पंवासा पुलिस ने सट्टा खाने वालों की धरपकड़ के लिये घेराबंदी की। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
पंवासा थाना क्षेत्र के मक्सीरोड स्थित ताजपुर में माला ढाबे के पास खुलेआम सट्टा पर्ची लिखने का अड्डा संचालित किये जाने की खबर मिलने पर पुलिस टीम ने अवैध कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिये घेराबंदी की। मौके से इमरान पिता अलीउल्ला खान निवासी जवाहर मार्ग तराना को हिरासत में लिया, जिसकी तलाशी लेने पर सट्टा पर्ची के साथ 4 हजार 500 रूपये मिले। सट्टा पर्ची मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर पंवासा थाने लाया गया। थाना प्रभारी करण खोवाल ने बताया कि मामले में सट्टा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ताजपुर में सट्टा खाईवाली के काम में विरेन्द्र उर्फ रावण और आरिफ भी शामिल है, जो पुलिस हिरासत में आये इमरान के लिये लम्बे समय से काम कर रहे है। क्षेत्र में खुलेआम भीड़ लगाकर पर्ची लिखी जा रही थी।