महाराष्ट्र में लिव-इन पार्टनर की हत्या

ब्रह्मास्त्र पालघर

महाराष्ट्र के पालघर में 28 साल की लिव इन पार्टनर की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला को पहले पानी में डुबोकर मार दिया। इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर गुजरात के वलसाड में एक खाड़ी में जाकर फेंक दिया। इस हत्या में आरोपी की पत्नी ने भी साथ दिया था, पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया है।
आरोपी की पहचान मनोहर शुक्ला के रूप में हुई है जो मुंबई में कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम करता है। वह पांच साल से मेकअप आर्टिस्ट नैना महत के साथ रिलेशनशिप में था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नैना, मनोहर पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।
जब उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया, तो उसने पुलिस में मनोहर के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई। शुक्ला ने उससे केस वापस लेने के लिए कहा। जब नैना ने मना कर दिया तो मनोहर ने उसकी हत्या कर दी।

Author: Dainik Awantika