शाही सवारी में रामघाट पर 2 श्रद्धालुओं की चोरी हुई चेन सावन-भादौ में वारदातें रोकने में नाकाम रही पुलिस
उज्जैन । सावन-भादौ मास के 10 सोमवारों को निकली बाबा महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं के साथ वारदातों को रोकने में पुलिस नाकाम रही। शाही सवारी में भी रामघाट पर 2 श्रद्धालुओं की चेन चोरी का मामला सामने आया है।
महाकाल पुलिस ने बताया कि शाही सवारी में इंदौर के पिंजान कालोनी में रहने वाला रितेश पिता लक्ष्मीनारायण साहू बाबा के दर्शन करने रामघाट पहुंचा था, जहां भीड़ में उसके गले से बदमाशों ने हजारों रुपए कीमत की चेन चोरी कर ली। बदमाशों ने सिहोर के पान चौराहा पर रहने वाले वरूण पिात कल्याण शर्मा की भी डेढ़ से दो तोला की चेन चुराई है। दोनों मामलों में मंगलवार को प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है। पुलिस के अनुसार सवारी के दौरान बदमाशों ने मोबाइल पर्स चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया है। बदमाशों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिये मार्ग पर पुलिस की टीम तैनात थी। कंठाल क्षेत्र से एक युवक को मोबाइल चोरी करते पकड़ा भी गया है, जिसे कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया था।
कहारवाड़ी, गुदरी चौराहा और महाकाल मंदिर के आसपास से भी कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। गौरलतब हो कि सवान माह शुरूआत 4 जुलाई से हुई थी, जिसके बाद से ही महाकाल दर्शन के लिये लाखों श्रद्धालु पहुंचे थे। हर दिन श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों ने वारदातों को अंजाम दिया। बाबा की 10 सवारी के दौरान पुलिस की टीमें बदमाशों की धरपकड़ के लिये लगाई गई थी, लेकिन पुलिस वारदात करने वालों को पकड़ने में नाकाम रही। हर सवारी में चेन पर्स चोरी के मामले सामने आये। जिसमें से कुछ मामलों में ही पुलिस ने चोरी के प्रकरण दर्ज किये। अधिकांश मामलों में शिकायती आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया। बाहर से आये दर्जनों श्रद्धालुओं के एक लाख से अधिक कीमत के मोबाइल चोरी होना सामने आया है। सावन-भादौ मास के दौरान वारदात करने के लिये उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बदमाश पहुंचे थे, जिनको तलाश पाना पुलिस के लिये चुनौती भरा होगा।