भगवान श्री कृष्ण विवाहोत्सव मनाया गया

 उज्जैन ।  हनुमान मंदिर गांव मुंडाहेड़ा में श्री भागवत कथा शनिवार से प्रारंभ हुई। परम पूज्य गुरुदेव राजेंद्र जी तिवारी (डूमलाय हरदा वाले) के मुखारविंद से श्रद्धालु प्रतिदिन कथा श्रवण कर रहे हैं। कथा के चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण का विवाह उत्सव मनाया गया तथा रुक्मणि श्री कृष्ण का स्वागत किया गया रुक्मणि का विवाह परम पूज्य गुरुदेव राजेंद्र तिवारी द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच शैलेंद्र सिंह, किरण सिंह और भूपेंद्र सिंह तथा समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika