मां नर्मदा जी को चुनरी उड़ने का कार्यक्रम संपन्न

उज्जैन ।  संस्था संकल्प द्वारा उज्जैन से श्री ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग तीर्थ दर्शन एवं मां नर्मदा जी को चुनरी उड़ने का कार्यक्रम कमल संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें श्री रामस्वरूप जी महाराज ने अपना उद्बोधन और आशीर्वचन धर्म यात्रीगण को दिया और डॉक्टर जगदीश चौहान ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में समरसता एवं आने वाले समय में अधिक से अधिक समाज जन को जोड़कर राष्ट्रहित एवं संस्था संकल्प के माध्यम से शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक एवं हितग्राही तक पहुंच पहुंचने के लिए जन जागृति का अभियान संस्था द्वारा चलाया जा रहा है ।
एवं पर्यावरण संरक्षण गौ संरक्षण, समाज में समरसता का संकल्प डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा धर्म यात्रीगण को करवाया गया मां शिप्रा की सुबह आरती करने के पश्चात यात्रा उज्जैन मेला ग्राउंड से प्रारंभ होकर भगवान ओंकारेश्वर एवं नर्मदा मैय्या को चडाकर शाम को ओंकारेश्वर में संपन्न हुई यात्रा का आयोजन डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा किया गया जिसमें उज्जैन जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र से बस के माध्यम से धर्मयात्री मेला ग्राउंड उज्जैन में एकत्रित हुए और यहीं से श्री रामस्वरूप जी महाराज चार धाम मंदिर उज्जैन से पधारे स्वामी जी द्वारा धर्म यात्रियों को आशीर्वचन एवं प्रवचन दिया गया जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी को सुरक्षा एवं सम्मान के विभिन्न बिंदुओं पर सनातन धर्म की रक्षा का संकल्प स्वामी रामस्वरूप जी महाराज द्वारा करवाया संस्था संकल्प के डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा कमल संकल्प यात्रा का आयोजन किया धर्म यात्री गणों का आशीर्वाद लिया एवं माता बहनों के चरणों का पुष्प से उनके चरणों को का स्वागत किया गया एवं समाज को जोड़ने का संकल्प समरसता का संकल्प एवं वृक्ष लगाने का पर्यावरण संरक्षण का संकल्प डॉक्टर जगदीश चौहान द्वारा धर्म यात्रियों को करवाया गया।