बाबा की पालकी का पूजन कर भक्तों को बांटा प्रसाद
उज्जैन । हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल उज्जैन संबद्ध भारतीय मजदूर संघ नेशनल हॉकर फेडरेशन ने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर बाबा की शाही सवारी भव्य स्वागत प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी किया। बाबा महाकाल की सवारी की पूजा अर्चना गोखुरेश्वर महादेव मंदिर के महंत रघुवीर गिरी द्वारा की गई। पूजा अर्चना के बाद 2 क्विंटल कड़ी व 10 किलो ड्राई फूड प्रसाद मंच से वितरण किया गया। जिसका लाभ श्रद्धालु भक्तों ने लिया। जिला महामंत्री रविंद्र कार्तिक ने बताया कि हजरत मौलाना मौज दरगाह गेट के पास मंच लगाकर जिला अध्यक्ष संजय सिंह चौहान, कार्यालय मंत्री महेश सक्सेना, उपाध्यक्ष कालूराम चौहान, विजय जोशी, मोनू जैन, हेमंत जैन, धर्मेंद्र चौहान, राजपाल सिसोदिया, रोहन गावस्कर आदि सदस्यों ने बाबा महाकाल की सवारी पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धालु भक्तों का स्वागत किया।